BA Semester-2 Sociology - Hindi book by - Saral Prshnottar Group - बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर समूह
लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र

बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2725
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. निम्नलिखित में से बताइए कि कौन समुदाय है-
(a) केन्द्रीय लोक सेवा आयोग
(b) क्रिकेट टीम
(c) कस्बा
(d) कॉलेज का छात्रावास

2. गाँव, नगर, प्रान्त एवं राष्ट्र किसके उदाहरण हैं-
(a) समिति के
(b) संस्था के
(c) भीड़ के
(d) समुदाय के

3. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है-
(a) जब एक बार समुदाय निर्मित हो जाता है, तब उसकी एक सामान्य संस्कृति भी विकसित हो जाती है
(b) छोटे ग्रामीण समुदाय समझौते की प्रकृति वाले सम्बन्धों पर आधारित होते हैं
(c) समुदाय आकार की दृष्टि से एक-दूसरे से भिन्न होते हैं
(d) छोटे ग्रामीण समुदायों में एकता तथा समरूप सांस्कृतिक प्रतिमान की मात्रा अधिक पायी जाती है

4. निम्नलिखित में से समुदाय कौन सा है-
(a) जाति
(b) परिवार
(c) गाँव
(d) शरणार्थी शिविर

5. कूले ने छोटे ग्रामीण समुदायों को पुकारा है-
(a) द्वैतीयक समूहों के नाम से
(b) प्राथमिक समूहों के नाम से
(c) सन्दर्भ समूह के नाम से
(d) आभासी समूह के नाम से

6. ग्रामीण समुदाय में प्रथा राजा होती है, जनरीतियाँ तथा लोकरीतियाँ अधिकांश व्यवहारों को नियन्त्रित करती हैं, यह कथन निम्नलिखित में से क्या है-
(a) सत्य
(b) असत्य 
(c) अपूर्ण
(d) इनमें से कोई नहीं

7. वह क्षेत्र जहाँ कृषि की प्रधानता हो, प्रकृति से निकटता हो, जनसंख्या की कमी एवं प्राथमिक सम्बन्धों की बहुलता हो, कहलाता है-
(a) क्षेत्र
(b) कस्बा
(c) नगर
(d) गाँव

8. "एक ग्रामीण क्षेत्र वह है जहाँ लोग किसी प्राथमिक उद्योग में लगे हो अर्थात् प्रकृति के सहयोग से वस्तुओं का प्रथम बार उत्पादन करते हों।' यह कथन है-
(a) के. एन. श्रीवास्तव का
(b) एक. आर. देसाई का
(c) मैकिम मैरियट का
(d) आन्द्रेबिताई का

9. ग्रामीणता के निर्धारण के दो आधारों (i) कृषि द्वारा जीवनयापन तथा (ii) कम जनघनत्व का उल्लेख निम्नांकित में से किस विद्वान ने किया है-
(a) सेण्डरसन ने
(b) सिम्स ने
(c) बरट्राण्ड ने
(d) फेयरचाइल्ड ने

10. "ग्रामीण समुदाय के अन्तर्गत संस्थाओं और ऐसे व्यक्तियों का संकलन होता है जो छोटे से केन्द्र के चारों ओर संगठित होते हैं तथा सामान्य प्राकृतिक हितों में भाग लेते हैं। यह परिभाषा दी है-
(a) मैरिल तथा एल्ड्रिज ने
(b) मैकाइवर ने
(c) बर्गल ने
(d) सिम्स ने

11. निम्नांकित में से असत्य कथन बताइए-
(a) गाँवों में एकाकी परिवारों की बहुलता पाई जाती है
(b) गाँवों में गतिशीलता का अभाव पाया जाता है
(c) गाँव धर्म प्रधान होते हैं
(d) गाँवों में प्राथमिक सम्बन्धों की बहुलता पाई जाती है

12. निम्न में से ग्रामीण अर्थव्यवस्था के आधार क्या हैं?
(a) कृषि
(b) पशुपालन
(c) कुटीर उद्योग
(d) सभी

19. भारतीय गाँवों में सामाजिक स्तरीकरण का प्रमुख आधार क्या है?
(a) वर्ण
(b) वर्ग
(c) जाति
(d) शिक्षा

14. रामायण और महाभारत काल में गाँव के मुखिया को कहते थे।
(a) सरपंच
(b) मुखिया
(c) ग्रामिणी
(d) प्रधान
 
15. भारतीय गाँवों में विभिन्न जातियों के बीच आर्थिक सम्बन्धों का नियमन किसके द्वारा होता है-
(a) प्रथा द्वारा
(b) जजमानी प्रथा द्वारा
(c) कानून द्वारा
(d) गाँव के मुखिया द्वारा

16. निम्नलिखित में से किस विद्वान ने भारतीय गाँव को एक जीवन विधि माना है-
(a) डॉ. मजूमदार ने
(b) श्रीनिवास ने
(c) मैकिम मेरियट ने
(d) एफ. जी. बेली ने

17. गाँवों में राजनीतिक क्रिया का केन्द्र होता है-
(a) राजनीतिक दल
(b) ग्राम पंचायत
(c) जाति पंचायत
(d) इनमें से सभी

18. लैण्डिस ने ग्रामीण शब्द की व्याख्या में निम्नलिखित में से किसे सम्मिलित नहीं किया है-
(a) प्रकृति पर प्रत्यक्ष निर्भरता
(b) सीमित आकार
(c) कुटीर उद्योग
(d) प्राथमिक सम्बन्ध

19. गाँवों में स्त्रियों की निम्न स्थिति के कारण हैं-
(a) अशिक्षा
(b) पुरुषों पर आर्थिक निर्भरता
(c) बाल विवाह
(d) इनमें से सभी

20. भारतीय गाँवों को छोटे-छोटे गणराज्य की संज्ञा निम्नांकित में से किस विद्वान ने दी है-
(a) आर. के. मुखर्जी
(b) एन. एन. श्रीनिवास
(c) आस्कर लेविस
(d) चार्ल्स मेटकाफ

21. "एक ग्रामीण समुदाय वह स्थानीय क्षेत्र है जिसमें वहाँ निवास करने वाले लोगों की सामाजिक अन्तर्क्रिया और उनकी संस्थाएँ सम्मिलित हैं जिनमें वह खेतों के चारों ओर बिखरी झोपड़ियों या ग्रामों में रहता है और जो उनकी सामान्य गतिविधियों का केन्द्र है।' गाँव की यह परिभाषा किसने दी है-
(a) सेण्डरसन ने
(b) मैकिम मैरियट ने
(c) पीके ने
(d) इरावती कर्वे ने

22. "ग्रामीण समुदाय परस्पर सम्बन्धित तथा असम्बन्धित उन व्यक्तियों का समूह है जो अकेले परिवार से अधिक विस्तृत एक बहुत बड़े घर या परस्पर निकट स्थित घरों में कभी अनियमित रूप में तथा कभी एक गली में रहता है तथा मूलतः अनेक कृषि योग्य खेतों में सामान्य रूप से कृषि करता है, मैदानी भूमि को आपस में बाँट लेता है और आस-पास की बेकार भूमि में पशु चराता है जिस पर निकटवर्ती समुदायों की सीमाओं तक वह समुदाय अपने अधिकार का दावा करता है। यह परिभाषा दी है-
(a) बर्गल ने
(b) सिम्स ने
(c) पीके ने
(d) फेयरचाइल्ड ने

23. निम्नलिखित में से कौन-सा स्वरूप गाँव का है-
(a) मूर्त
(b) अमूर्त
(c) अदृश्य
(d) मूर्त व अमूर्त दोनों

24. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता गाँव की नहीं है-
(a) कृषि व्यवसाय
(b) एकाकी परिवार
(c) सजातीयता
(d) रूढिवादिता

25. प्रो. एस. सी. दुबे ने भारतीय गाँवों का वर्गीकरण कितने आधारों पर किया है-
(a) एक
(b) छ:
(c) आठ
(d) दस

26. योगेन्द्र सिंह ने भारतीय समाज के कितने प्रमुख संरचनात्मक व परम्परागत लक्षण बताए हैं-
(a) सोलह
(b) दो
(c) दस
(d) चार

27. "गाँव वह नाम है जो साधारणतया प्राचीन कृषकों की बस्ती को दर्शाता है। किसने कहा-
(a) सेण्डरसन ने
(b) पीके ने
(c) सिम्स ने
(d) दुर्खीम ने

28. "गाँव, ग्रामीण समाज की इकाई है" किसने कहा-
(a) ए. आर. देसाई ने
(b) मैकाइवर ने
(c) एस. सी. दुबे ने
(d) सैण्डरसन ने

29. कस्बा वह क्षेत्र है जो-
(a) गाँव से बड़ा होता है
(b) नगर से बड़ा होता है
(c) गाँव से छोटा होता है -
(d) गाँव एवं नगर के बीच का होता है
 
30. "कस्बा एक ऐसी नगरीय बस्ती के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जो पर्याप्त आयामों के ग्रामीण क्षेत्र पर आधिपत्य रखता है। किसने कहा-
(a) बर्गल ने
(b) लुईस विर्थ ने
(c) सोमबर्ट ने
(d) किंग्सले डेविस ने
 
31. विश्व के अधिकांश देशों में गाँव, कस्बा और नगर के भेद के लिये किसे आधार माना गया है-
(a) अर्थव्यवस्था को
(b) जनसंख्या को
(c) वैधानिक, प्रशासनिक एवं सरकारी आधार को
(d) धार्मिक एवं सांस्कृतिक आधार को

32. गाँवों में लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण लागू किया गया है-
(a) सामुदायिक विकास योजना द्वारा
(b) एकीकृत ग्रामीण विकास योजना द्वारा
(c) पंचायती राज व्यवस्था द्वारा
(d) इनमें से सभी के द्वारा

33. भारतीय धर्मग्रन्थों में कितने प्रकार के गाँवों का उल्लेख किया गया है-
(a) दो
(b) तीन
(c) पाँच
(d) सात

34. 'घोष' तथा 'ग्राम इन दो प्रकार के गाँवों का उल्लेख भारतीय इतिहास के किस युग में मिलता है-
(a) मध्य युग
(b) वैदिक युग
(c) अंग्रेजों का शासनकाल
(d) धर्मशास्त्र युग

35. प्रवासी कृषि, अर्द्ध-स्थायी कृषि ग्राम, स्थायी कृषि ग्राम - गाँवों का यह वर्गीकरण प्रस्तुत करने वाले विद्वान हैं-
(a) सोरोकिन व जिम्मरमैन
(b) एच. जे. पीक
(c) इरावती कर्वे
(d) राधाकमल मुखर्जी

36. रैयतवाड़ी ग्राम तथा संयुक्त ग्राम गाँवों का यह वर्गीकरण प्रस्तुत किया है-
(a) बेडन पावेल ने
(b) ए. आर. देसाई ने
(c) सोरोकिन ने
(d) चिदम्बरम ने

37. सन् 1951 की जनगणना के अनुसार भारतीय गाँवों के वर्गीकरण का आधार क्या है ?
(a) कृषि पर निर्भरता
(b) जनसंख्या
(c) कुटीर उद्योग
(d) निवास

38. गिलिन एवं गिलिन ने ग्रामों के कौन-से प्रकारों का उल्लेख किया है?
(a) कृषि करने वाले एवं कृषि नहीं करने वाले ग्राम
(b) औद्योगिक ग्राम
(c) उप-नगरीय ग्राम
(d) इनमें से सभी

39. निम्नलिखित में से उन कारणों को बताइए जो परम्परात्मक ग्राम व्यवस्था को बदल रहे हैं-
(a) शिक्षा
(b) यातायात एवं संचार के साधन
(c) औद्योगीकरण
(d) इनमें से सभी

40. "कस्बा एक संगठित समूह है जिसमें सामान्यतया प्रमुख व्यवसाय, कृषि क्रियाओं के विपरीत वाणिज्य तथा उद्योग से सम्बन्धित होता है।" यह परिभाषा दी है-
(a) मेटकाफ ने
(b) रिचथोफेन ने
(c) हम्बोल्ट ने
(d) हेनरीमेन ने

41. रेटजेल ने कस्बे की किस विशेषता का उल्लेख नहीं किया है-
(a) व्यापार एवं उद्योगों की प्रधानता
(b) मकानों का केन्द्रीयकरण
(c) यातायात एवं संचार की सुविधा
(d) न्यूनतम जनसंख्या

42. भारत में कस्बे के लिये न्यूनतम जनसंख्या कितनी मानी गई है-
(a) 5,000
(b) 7,000
(c) 10,000
(d) 15,000

43. जहाँ मुख्य व्यवसाय कृषि है, उसे गाँव तथा जहाँ कृषि के अतिरिक्त अन्य व्यवसाय प्रचलित हैं- उसे नगर कहेंगे।' यह परिभाषा निम्नांकित में से किस विद्वान ने दी है-
(a) बर्गल ने
(b) एण्डरसन ने
(c) ईश्वरन ने
(d) विलफाक्स ने
 
44. "ग्रामीण समुदाय में प्रथा राज है, रीति-रिवाज और रूढ़ियाँ अधिकतर व्यवहार को नियन्त्रित करती है।' यह कथन है-
(a) बीसेन्ज और बीसेन्ज का
(b) डेविस का
(c) बीरस्टीड का
(d) सोरोकिन का

45. "गाँव के लोग स्पष्ट बोलने वाले निष्कपट और सत्यनिष्ठ होते हैं। वे नागरिक जीवन के बहुत से पक्षों की कृत्रिमता से घृणा करते हैं। यह कथन है-
(a) बोगार्ड्स का
(b) रास का
(c) न्यूमेयर का
(d) आगबर्न का

46. "ग्रामीण समुदाय एक घड़े में शान्त जल के समान है और नगरीय समुदाय केतली में उबलते पानी के समान ....... स्थायित्व एक विशेष लक्षण है, गतिशीलता दूसरे दूसरे का गुण है।' यह कथन है-
(a) सोरोकिन एवं जिमरमैन का
(b) सिम्स का
(c) बोगार्डस का
(d) सेण्डरसन का

47. "एक राजवंश के बाद दूसरा राजवंश खत्म होता गया, क्रान्ति के बाद क्रान्ति होती गयी परन्तु ग्रामीण समुदाय वैसे के वैसे ही है।' यह कथन है-
(a) नजुमल करीम का
(b) डॉ. दुबे का
(c) ए. आर. देसाई का
(d) रास का

48. निम्नलिखित में से नगरों के विकास के कारण बताइए-
(a) संचार एवं आवागमन के साधनों की सुविधा
(b) उद्योग एवं वाणिज्य की सुविधा
(c) शिक्षा की सुविधा
(d) इनमें से सभी

49. ग्रामीण समुदाय पड़ोस की अपेक्षा विस्तृत क्षेत्र है जिसमें आमने-सामने के सम्बन्ध पाये जाते हैं, जिसमें सामूहिक जीवन के लिये अधिकांशतः सामाजिक, शैक्षणिक, धार्मिक एवं अन्य सेवाओं की आवश्यकता होती है और जिसमें मूल अभिवृत्तियों एवं व्यवहारों के प्रति सामान्य सहमति होती है।" यह परिभाषा किस समाजशास्त्री ने दी है-
(a) सेण्डरसन ने
(b) मैकाइवर ने
(c) मैरिल और एल्डरिज ने
(d) फेयरचाइल्ड ने

50. "गाँव वह समुदाय है जहाँ एक सापेक्षिक समानता, औपचारिकता, प्राथमिक समूहों की प्रधानता, जनसंख्या का कम घनत्व तथा कृषि ही मुख्य व्यवसाय है।" गाँव की यह परिभाषा किसने दी है-
(a) सिम्स ने
(b) डॉ. देसाई ने
(c) आर. एन. मुखर्जी ने
(d) मैकाइवर ने

51. निम्नलिखित में से कौन अवस्थाओं के आधार पर ग्रामों का वर्गीकरण नहीं है-
(a) स्थान परिवर्तन गाँव
(b) अर्द्ध-स्थायी कृषि ग्राम
(c) स्थायी कृषि ग्राम
(d) केन्द्रित गाँव

52. ऐतिहासिक आधार पर ग्रामों का वर्गीकरण कितने प्रकार का है-
(a) दो
(b) छ:
(c) आठ
(d) दस

53. सोरोकिन, जिमरमैन व गाल्पिन ने कितने आधारों पर ग्राम का वर्गीकरण प्रस्तुत किया है-
(a) दस
(b) सात
(c) छः
(d) चार

54. गाँव के अन्तर्गत वे समस्त क्षेत्र आते हैं, जिनमें जनसंख्या घनत्व 100 से 1000 प्रतिवर्ग मील होता है तथा जिसमें कृषि और अन्य व्यवसाय साथ-साथ होते हैं।" किसने कहा-
(a) विलकॉक्स ने
(b) सिम्स ने
(c) मुखर्जी ने
(d) देसाई ने

55. वेडेल पावेल ने भूमि व्यवस्था के आधार पर कितने प्रकार के ग्रामों का वर्णन किया है-
(a) चार
(b) दो
(c) आठ
(d) पाँच

56. "अगर किसी वर्ष मानसून नहीं आता है, इसका अर्थ है सभी के लिये अनावृष्टि । जब कभी हैजा, मलेरिया, प्लेग, चेचक आदि रोग फैलते हैं तो सारा गाँव एकता में बँध जाता है। पूरा गाँव स्थान छोड़कर दूसरी जगह रहने को चला जाता है। किसने कहा-
(a) डॉ. श्यामाचरण दुबे ने
(b) एन. एन. श्रीनिवास ने
(c) ओसवाल्ड स्पेंग्लर ने
(d) डॉ. ए. आर. देसाई ने

57. "कस्बे को एक नगरीय अवस्थापना के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जो पर्याप्त आयामों के ग्रामीण क्षेत्र पर प्रभाव रखता हो।" यह परिभाषा किस विद्वान ने दी है।
(a) बर्गेल ने
(b) श्रीनिवास ने
(c) एस. सी. दुबे ने
(d) देसाई ने

58. "एक ग्रामीण क्षेत्र वह है जहाँ लोग किसी प्राथमिक उद्योग में लगे हों अर्थात् प्रकृति के सहयोग से वस्तुओं का प्रथम बार उत्पादन करते हों। यह परिभाषा किसकी है-
(a) फेयरचाइल्ड की
(b) बरट्राण्ड की
(c) श्रीवास्तव की
(d) मैरिल की

 59. "एकाकी परिवार से बड़ा सम्बन्धित एवं असम्बन्धित लोगों का समूह जो एक बड़े मकान अथवा निवास के अनेक स्थानों पर रहता हो, घनिष्ठ सम्बन्धों से आबद्ध हो तथा कृषि योग्य भूमि पर मूल रूप से संयुक्त रूप में कृषि करता हो, ग्राम कहलाता है।' यह कथन है-
(a) एल्ड्रिज का
(b) सिम्स का
(c) मैकाइवर का
(d) इनसाइक्लोपीडिया ऑफ सोशल साइन्सेज का

60. रेटजल महोदय ने कस्बे की कितनी विशेषताएँ बताई हैं-
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) एक

61. किस प्रकार की जनसंख्या गाँवों में पाई जाती है।
(a) श्रमिक
(b) कृषक
(c) व्यापारी
(d) बुद्धिजीवी

62. भारतीय गाँवों में किस प्रकार के गाँव पाये जाते हैं-
(a) एकाकी परिवार
(b) संयुक्त परिवार
(c) आधुनिक परिवार
(d) मिश्रित परिवार

63. जजमानी व्यवस्था क्या है-
(a) अस्थायी सम्बन्ध जो विभिन्न जातियों में पाये जाते हैं-
(b) जाति व्यवस्था की स्थिरता
(c) एक जाति द्वारा दूसरी जाति को अपनी सेवाएँ परम्परागत आधार पर प्रदान करना
(d) जातीय आदान-प्रदान

64. 1991 की जनगणना के आधार पर गाँवों में कितनी जनसंख्या है-
(a) 62.86 करोड
(b) 54.70 करोड़
(c) 33.89 करोड
(d) 43.89 करोड़

65. निम्नलिखित में से उत्तरी और मध्य भारत में कौन से गाँव पाये जाते हैं-
(a) खेड़ा
(b) गुम्पा और मजरा
(c) मजरा
(d) गुम्पा

66. गाँव की उत्पत्ति किस आधार पर हुई-
(a) औद्योगिक अर्थव्यवस्था
(b) दास प्रथा
(c) सामन्तवाद
(d) कृषि अर्थव्यवस्था

67. ग्रामीण समुदायों में 'गुट समाज' की अवधारणा के विषय में निम्नलिखित विद्वानों में किसका नाम उल्लेखनीय है?
(a) डॉ. एस. सी. दुबे का
(b) ए. आर. देसाई का
(c) आस्कर लेविस का
(d) एम. एन. श्रीनिवास का

68. लघु समुदाय के मुख्य विचारक कौन हैं?
(a) आस्कर लेविस
(b) रॉबर्ट रेडफील्ड
(c) रॉबर्ट के. मर्टन
(d) रॉबर्ट बीरस्टीड

69. निम्नलिखित में से कौन-सी भारतीय ग्रामीण जीवन की विशेषता नहीं है-
(a) औपचारिकता
(b) जातिवाद और जाति व्यवस्था
(c) जजमानी व्यवस्था
(d) संयुक्त परिवार

70. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्राम पंचायत के विघटन का कारण नहीं है?
(a) जमींदारी प्रथा
(b) दीवानी और फौजदारी अदालतों की स्थापना
(c) औद्योगीकरण, व्यक्तिवादिता और पाश्चात्य सभ्यता
(d) संयुक्त परिवार

71. एक गाँव जिसमें जजमानी व्यवस्था अपनाई जाती है, उसमें नाई और धोबी का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) कारीगर जातियाँ
(b) मध्यवर्गीय जातियाँ
(c) भूतपूर्व अभूत वर्ग
(d) सेवक जातियाँ

72. निम्नलिखित में से कौन एक ग्रामीण जीवन की प्रमुख विशेषता है?
(a) परिवारवाद
(b) गतिशीलता
(c) ऋणग्रस्तता
(d) मुकदमेबाजी

73. भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम कब आरम्भ किया गया-
(a) सन् 1955 में
(b) सन् 1960 में 
(c) सन् 1952 में
(d) सन् 1950 में

74. सामुदायिक विकास कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय प्रसार सेवा कार्यक्रम का आंकलन करने हेतु सन् 1959 में भारत सरकार द्वारा किस समिति का गठन किया गया-
(a) बलवंतराय मेहता समिति
(b) अशोक मेहता समिति
(c) सरकारिया आयोग
(d) लक्ष्मीमल सिंघवी समिति

75. पंचायती राज संस्थाओं की जॉच करने और उनको सुदृढ़ बनाने के लिये उपाय सुझाने हेतु निम्नलिखित में से किस समिति का गठन किया गया?
(a) डॉ. जी. बी. के. राव समिति
(b) अशोक मेहता समिति
(c) लक्ष्मीमल सिंघवी समिति
(d) सरकारिया आयोग

76. ग्रामीण समाज किस प्रकार का समाज है?
(a) सरल समाज
(b) जटिल समाज
(c) आदिम समाज
(d) विषमरूप समाज

77. मैदानी गाँव समृद्ध हैं किन्तु पहाड़ी गाँव नहीं, क्योंकि-
(a) पहाड़ों पर लोग आलसी होते हैं
(b) पहाड़ों पर जलवायु ठण्डी होती है
(c) पहाड़ों पर लोगों की खेती में रुचि नहीं है
(d) पहाड़ों पर कृषि हेतु भूमि अपर्याप्त है

78. रामपुर ग्राम-
(a) एक सामाजिक समूह है
(b) एक संस्था है
(c) एक समुदाय है
(d) एक समाज है
 
79. "रामायण" किसने लिखी ?
(a) तुलसीदास
(b) वेदव्यास
(c) बाल्मीकि
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

80. "अन्त्योदय कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया-
(a) गरीबों में सबसे गरीबों के लिए
(b) अनुसूचित जातियों के लिए
(c) अनुसूचित जनजातियों के लिए
(d) गरीब 'द्विजों' के लिए

81. किसने गाँव को लघु समुदाय कहा?
(a) लुई वर्थ
(b) रॉबर्ट रेडफील्ड
(c) मैकिम मैरिएट
(d) डेनियल थॉर्नर

82. किस सामाजिक इकाई में विशिष्टता, लघुता, सजातीयता तथा आत्मनिर्भरता की विशेषताएँ पायी जाती हैं?
(a) ग्राम
(b) कस्बा
(c) नगर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

83. समाजशास्त्र में 'सामाजिक संरचना' शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(a) ऑगस्त कॉम्टे
(b) हर्बर्ट स्पेन्सर
(c) इमाइल दुर्खीम
(d) मैक्स वेबर

84. 'लघु परंपरा' सम्बन्धित है-
(a) गाँव से
(b) कस्बा से
(c) शहर से
(d) इन सभी से

85. आज के भारतीय गाँव निर्देशित होते हैं-
(a) परंपरागत नेताओं से
(b) व्यावसायिक नेताओं से
(c) कार्यात्मक नेताओं से
(d) साम्प्रदायिक नेताओं से

86. भारतवर्ष गाँवों का देश है। गाँवों के विकास के लिए कब सामुदायिक विकास कार्यक्रम प्रारंभ किया गया?
(a) 26 जनवरी, 1950 ई.
(b) 15 अगस्त 1951 ई.
(c) 2 अक्टूबर, 1952 ई.
(d) 14 नवम्बर, 1955 ई.
 
87. भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम का अन्तिम उद्देश्य है-
(a) भौतिक सम्वृद्धता
(b) उच्चतर जीवन स्तर
(c) अधिकतम खाद्य उत्पादन
(d) नवीन ग्रामीण संस्कृति

88. भारत में "हरित क्रान्ति' के प्रारंभकर्त्ता कौन हैं ?
(a) डब्ल्यू. एस. गाड
(b) एम. एस. स्वामीनाथन
(c) कृष्णा नायर
(d) वी.के. आर. वी. राव

89. सूची - I का सूची - II से मिलान कीजिए और सूचियों के अन्त में दिये गये कूटों से सही उत्तर प्राप्त कीजिए-

सूची-I ( कार्यक्रम)           सूची - II( वर्ष )
(a) राष्ट्रीय विकास सेवा कार्यक्रम (1) 1979
(b) ग्रामीण रोजगार योजना     (2) 1977
(c) बीस सूत्रीय कार्यक्रम       (3) 1972
(d) अन्त्योदय कार्यक्रम   (4) 1953


कूट-
      a   b   c   d
 A  4   3   2   1
 B  1   2   3   4
 C  2   1   4   3
 D  3   4   1   2

90. उत्तर प्रदेश के किशनगढ़ी गाँव का अध्ययन निम्नलिखित में से किसने किया है?
(a) किंग्सले डेविस
(b) मैकिम मैरियट
(c) आस्कर लेविस
(d) आर. के. मर्टन

91. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता गाँव की नहीं है?
(a) कृषिगत व्यवसाय
(b) एकाकी परिवार
(c) सजातीयता
(d) रूढ़िवादिता

92. 'इण्डियन विलेज' नामक पुस्तक के लेखक हैं-
(a) एस.सी. दुबे
(b) एम. एन. श्रीनिवास
(c) आगस्त कॉम्ट
(d) बी. आर. चौहान

93. एस. सी. दुबे ने गाँवों के वर्गीकरण के कितने आधार प्रस्तुत किये हैं?
(a) छ:
(b) चार
(c) दो
(d) तीन

94. निम्नलिखित में से नगर की विशेषता नहीं है-
(a) द्वितीयक सम्बन्ध
(b) सयुंक्त परिवार
(c) द्वितीयक नियन्त्रण
(d) व्यक्तिवादिता

95. विभिन्नता पर आधारित समाज क्या कहलाता है? 
(a) नगरीय समाज
(b) ग्रामीण समाज
(c) जनजातीय समाज
(d) ये सभी

96. जन्म स्थान की अपेक्षा व्यक्तिगत योग्यता को महत्त्व किस क्षेत्र में मिलता है?
(a) ग्रामीण क्षेत्र
(b) नगरीय क्षेत्र
(c) दोनों (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं

97. निम्न में से किसने 'श्रीपुरम' गाँव का अध्ययन किया?
(a) बोटोमोर
(b) मदान
(c) मर्टन
(d) आन्द्रे बेतेई

...पीछे | आगे....

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 भारतीय समाज की संरचना एवं संयोजन : गाँव एवं कस्बे
  2. महत्वपूर्ण तथ्य
  3. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  4. उत्तरमाला
  5. अध्याय - 2 नगर और ग्रामीण-नगरीय सम्पर्क
  6. महत्वपूर्ण तथ्य
  7. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  8. उत्तरमाला
  9. अध्याय - 3 भारतीय समाज में एकता एवं विविधता
  10. महत्वपूर्ण तथ्य
  11. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 4 भारतीय समाज का अध्ययन करने हेतु भारतीय विधा, ऐतिहासिक, संरचनात्मक एवं कार्यात्मक परिप्रेक्ष्य
  14. महत्वपूर्ण तथ्य
  15. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  16. उत्तरमाला
  17. अध्याय - 5 सांस्कृतिक एवं संजातीय विविधताएँ: भाषा एवं जाति
  18. महत्वपूर्ण तथ्य
  19. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  20. उत्तरमाला
  21. अध्याय - 6 क्षेत्रीय, धार्मिक विश्वास एवं व्यवहार
  22. महत्वपूर्ण तथ्य
  23. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 7 भारत में जनजातीय समुदाय
  26. महत्वपूर्ण तथ्य
  27. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  28. उत्तरमाला
  29. अध्याय - 8 जाति
  30. महत्वपूर्ण तथ्य
  31. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  32. उत्तरमाला
  33. अध्याय - 9 विवाह
  34. महत्वपूर्ण तथ्य
  35. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  36. उत्तरमाला
  37. अध्याय - 10 धर्म
  38. महत्वपूर्ण तथ्य
  39. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  40. उत्तरमाला
  41. अध्याय - 11 वर्ग
  42. महत्वपूर्ण तथ्य
  43. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  44. उत्तरमाला
  45. अध्याय - 12 संयुक्त परिवार
  46. महत्वपूर्ण तथ्य
  47. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  48. उत्तरमाला
  49. अध्याय - 13 भारत में सामाजिक वर्ग
  50. महत्वपूर्ण तथ्य
  51. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  52. उत्तरमाला
  53. अध्याय- 14 जनसंख्या
  54. महत्वपूर्ण तथ्य
  55. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  56. उत्तरमाला
  57. अध्याय - 15 भारतीय समाज में परिवर्तन एवं रूपान्तरण
  58. महत्वपूर्ण तथ्य
  59. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  60. उत्तरमाला
  61. अध्याय - 16 राष्ट्रीय एकीकरण को प्रभावित करने वाले कारक : जातिवाद, साम्प्रदायवाद व नक्सलवाद की राजनीति
  62. महत्वपूर्ण तथ्य
  63. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  64. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book